All about Child Birth acco. to Vedic Astrology ft. @astrodecoder2508 | Hiteshika'ss Channel 29
Description
नमस्ते दोस्तों!
Hiteshika’s Channel में आप सभी का स्वागत है | आज के Podcast में हमारे साथ जुड़ चुके हैं Astrologer Rajan Khillan जी, जिन्हें आप Astrodecoder के नाम से जानते होंगे।ये पिछले कई वर्षों से Vedic Astrology को पढ़ और शोध कर रहे है, especially the concepts of child birth and planning based on Vedic Astrology। इतना ही नहीं, ये आज के लोगों को Vedic Astrology भी सिखाते है।
इनका YouTube Channel आप सभी को ज़रूर Follow करना चाहिए। मैंने खुद इनके Channel से बहुत कुछ सीखा है।
इस Podcast में हमने बात करी है Vedic Astrology से child birth के बारे में क्या जानकारी मिलती है और माता और पिता की कुंडली देखकर बच्चे के नक्षत्र और लगन कैसे पता कर सकते है , साथ ही संतान का सुख, संतान से सुख और संतान के लिए सुख के बारे में भी discuss करा गया है | D7 और सप्तमांश chart का child birth पर क्या असर होता है इस पर भी चर्चा करी गयी | इसी के अतिरिक्त समाज में child birth से जुड़े misconceptions के बारे में चर्चा की है और क्या संतान करना इतना ज़रूरी होता है इस पर भी विस्तृत चर्चा करी गयी है
साथ ही साथ हमने बात करी है रामायण और महाभारत के समय में child birth के लिए technology और समाज की सोच कितनी विकसित थी और कैसे cloning, surrogacy जैसे practices तब भी होती थी। हमने child conceive करते वक़्त female के hormones की health और उनके stress level का pregnancy और child development पर क्या असर होता है इस बारे में भी बात की है |
मैं आशा करती हूँ कि ये Video आप सभी Viewers को पसंद आएगा। खास तौर पर उन सभी को जिन्हें Vedic Astrology में रूचि है और जो अपने लाइफ में बच्चे के लिए Plan कर रहे है और उससे जुडी Important Information जानना चाहते है |






















